Contact Info

प्रवासी भारतीयों को आईडीए देगा धार्मिक ग्रंथ, दो दिन पहले आएगी एसपीजी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और फिर ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

प्रजातंत्र संवाददाता | इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए डिजिटल प्रदर्शनी तैयार की जा रही है, जिसमें आजादी की गौरव गाथा रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। हालांकि यह तय नहीं है कि ये प्रदर्शनी इंदौर ही रहेगी या भोपाल इंदौर के सांसद ने इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है। उनका कहना है कि इंदौर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री से डिजिटल लाइब्रेरी को दो-दो किलोमीटर पर लगाई इंजीनियर की ड्यूटी आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि सुपर कॉरिडोर का एरिया 8.5 किलोमीटर है और 2 किलोमीटर का एमआर 10 का क्षेत्र है। क्लीनिंग, मेंटेनेंस का काम हो रहा है। लाइटिंग, ब्रांडिंग का काम चल रहा है। दो-दो किलोमीटर पर इंजीनियर की ड्यूटी लगाई है। हमारा प्रधानमंत्री 4 घंटे रहेंगे इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत आयोजित प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद राष्ट्राध्यक्ष और एनआरआई के साथ पीएम मोदी का ग्रुप फोटो होगा। इसके बाद वे इवेंट हॉल में पहुंचेंगे। पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर स्वागत भाषण देंगे।

Leave a Reply